पशु के स्वास्थ्य के लिये, कीड़ों की दवाई है जरूरी | पशुपालन एवं कृषि जन जागरण अभियान, गांव कनकपुर , जिला-वाराणसी (उत्तर प्रदेश) , 21 जुलाई, 2021
इस अवसर पर कनकपुर गांव के लोगों ने पशु के रखरखाव, पशु की उचित देखभाल, व पेट के कीड़ों की दवाई की विशेषताओं के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करी | इस अवसर पर गोग्रामीण कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय नरवाल व सह-संस्थापक शशि शेखर उपाध्याय ने ग्रामीण वासियों को पशुपालन से सम्बंधित महवत्वपूर्ण जानकारी दी | जैसे की पशु को हीट में लाने , लेवटी का उचित विकास कैसे करें के बारे में बताया |
पटना, मनेर में हुआ पशुपालन एवं कृषि जन जागरण अभियान का आयोजन, 19 जुलाई, 2021
पशुपालन एवं कृषि जन जागरण, किसान जागरूकता अभियान का आयोजन 19 जुलाई, 2021 को "जय श्री कृष्णा ई-सेतु केंद्र", गाँव मनेर, जिला पटना, बिहार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय नरवाल (प्रबंध निदेशक), शशि शेखर उपाध्याय (सह-संस्थापक) गोग्रामीण प्राइवेट लिमिटिड रहे। इस अवसर पर उपस्थिति किसान व पशुपालक भाइयों ने पशुपालन व कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त करी व देश के पहले ऑनलाइन पशु चिकित्सा ऐप की खूबियों से अवगत कराया। इस ऐप से किसान घर बैठे ऑनलाइन पशु चिकित्सक व मानव चिकित्सक से सलाह, व मिट्टी जाँच, मंडी भाव, मौसम की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
नोट - अगर आप भी ई-सेतु केंद्र खुलवाना चाहते है, तो संपर्क करें। 1800-313-5779
20 जून Father's day को ई-सेतु मोबाइल ऐप सेवा का सफलतापूर्ण लांच
20 जून Father's day को ई-सेतु मोबाइल ऐप सेवा का सफलतापूर्ण लांच डायरेक्टर संजय नरवाल, फाउंडर शशि शेखर उपाध्याय, डॉक्टर बलवान सिंह द्वारा "पशुपालन एवं कृषि जन जागरण" प्रोग्राम में किया गया | यह प्रोग्राम पंचायत भवन, गांव - चारनोंद, जिला - हिसार में आयोजित किया गया | इस प्रोग्राम में ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और ग्रामीण वासियों ने पशुपालन व कृषि से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करी | ई-सेतु मोबाइल ऐप से कैसे अपने व अपने पशु से सम्बंधित डॉक्टरी परामर्श, खेत की मिट्टी जाँच आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते है विस्तार से बताया गया, जिससे किसान और पशुपालक भाई अधिक उत्पादन व लाभ अर्जित कर सके |
“पशुपालन एवं कृषि जन जागरण बैठक” 9 मार्च 2021, गांव चाहर खुर्द, जिला भिवानी
“पशुपालन एवं कृषि जन जागरण बैठक” का आयोजन 9 मार्च 2021 को गांव चाहर खुर्द, जिला भिवानी में हुआ | इस बैठक में किसान व पशुपालक भाइयों को दूध उत्पादन बढ़ाने से सम्बंधित जानकारी दी गई| उपस्थित सभी गांव वासियों ने बैठक में बढ़ चढ़कर भाग लिया व पशुपालन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करी
पशुपालन एवं कृषि जन जागरण बैठक, कुवारी, हिसार, 13 मार्च 2021
पशुपालन एवं कृषि जन जागरण बैठक का आयोजन 13 मार्च 2021 को गांव कुवारी, जिला हिसार में किया गया | जिसमें विशेषज्ञ संजय नरवाल व शशि शेखर उपाध्याय द्वारा पशुपालन एवं दूध उत्पादन से कैसे अधिक लाभ अर्जित कर सकते है के बारे में बताया गया और ई-सेतु यान द्वारा डिजिटल प्रदर्शनी से पशुपालन के गणित के बारे में बताया गया, ग्राम वासियों ने इस बैठक का पूर्ण लाभ उठाया | ई-सेतु यान द्वारा पशु के गोबर की मुफ्त जाँच की गई
Contacts
Mega bold action. Sold care wherever less appetizing your far easily
1365/34, Sheetal Nagar Opp.-2 Water Works, Jhajjar Road, Rohtak, Haryana-124001
1800-313-5779, 01262-265300
Get In Touch
Vinyl grown remarkable in survey wherever parents are its. Mega bold action. Sold care